D.NEWS DEHRADUN : हिन्दू ह्रदय सम्राट ब्रह्मलीन मा0 श्री बाला साहेब जी ठाकरे जी की छठी पुण्य तिथि पर शिव सेना देहरादून इकाई द्वारा शिव सेना मुख्यालय गोविंदगढ़ में छोटे बच्चे को गर्म कपड़े व खाद्यय सामग्री वितरित की गयीं। साहेब जी की पुण्यतिथि पर शिवसेना जिलाप्रमुख अमित कर्णवाल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ब्रह्मलीन आदरणीय श्री बाला साहेब जी ठाकरे ने हमेशा जीवन मे 80 प्रतिशत समाज सेवा 20 प्रतिशत राजनीति पर विश्वास किया।शाएब्जी कि कथनी करनी में कभी अन्तर नही रहा । साहेब एक वट व्रक्ष के समान थे। जिन्होंने पूरे हिंदुस्तान में शिव सेना कार्यकर्ताओ के ऐसे बीज बोये, जिससे करोड़ो वट व्रक्ष रूपी शिव सैनिक पैदा हुये । जिनकी शाखाओ के नीचे आज पूरा हिन्दुस्तान अपने आपको सुरीक्षित महसूस कर रहा है।यही साहेब जी का सपना था
जिला सचिव शिव नारायण जी ने समबोधित करते हुये कहा जब भी दिवंगत आदरणीय श्री बाला साहेब जी ठाकरे का स्मरण होता है तो सभी शिव सैनिको का दिल भर आता है। हम सभी शिव सैनिक साहेब जी के पद चिन्हों पर चलते हुये अपने देश हिंदुस्तान की धर्म संस्कृति की रक्षा करेंगे।
युवा नेता ललित श्रीवास्तव जी ने साहेब ने अपने जीवन मे दबे, शोषित, पिछड़े, गरीबो की आवाज को उठाते हुये हमेशा उनको हक दिलाने के लिये संघर्ष किया।
उत्तराखंड राज्य में शिव सेना प्रमुख आदरणीय श्री गौरव कुमार जी के आदेशानुसार राज्य में शिव सैनिक संगठन की नीतियों चलते हुये संघर्षरत है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे सर्वश्री मनोज सरीन, जितेंद्र निर्वाल (सोनू), मनोज वोहरा, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, पार्षद प्रत्याशी मीनू थपियाल बेदी, निधि गुप्ता, अमन आहूजा, वसु परविन्दा,रोहित गुप्ता, विकास राजपूत, अभिषेक साहनी, विजय आनन्द(बंटी), सिद्धर्थ शर्मा, रिषभ ठाकुर, रूपम वोहरा, साक्षी गौरव कुमार, करुणा वोहोरा, रंजू बेदी, दीपाली आदिस