D. NEWS DEHRADUN : सीमद्वार वार्ड नं0 40 से बी.जे.पी. से जीती श्रीमति मीरा कठैत जी ने अपने क्षेत्र की जनता का आभर व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जो साथ मेरे वार्ड के मतदाताओं ने दिया है उसे मैं कभी नही भूल पाऊंगी।
सभी ने मेरे साथ में कंधा से कंधा मिलाकर काम किया है मेरे ऊपर जो मेरी वार्ड की जनता ने विश्वास किया है। उस पर मैं खरी उतरूंगी। अब चाहे किसी की कोई भी समस्या क्यों ना हो सभी का हल निकाला जाएगा। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वार्ड में जलूस निकाल कर सभी को धन्यवाद व आभर व्यक्त किया।
जलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिनमे मुख्य रूप से श्री प्रदीप उनियाल, प्रदीप रावत, विनोद रावत, संजय जुयाल, सुनील घिडियाल, अनिल डंगवाल, शुभ नारायण, श्रीमति रजना क्षेत्री, लीला राणा, उर्मिला सिंह आदि एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।