देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय रेड क्रास सोसायटी एवं उत्तराखंड के जेबीआईटी कॉलेज देहरादून में स्वर्गीय एलडी सिंघल जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके पुत्र संदीप सिंघल ने अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया। रेड क्रॉस सोसाइटी की सौजन्य से विद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्वयं रक्तदान का प्रेरित किया। इस अवसर पर मोहन सिंह खत्री (कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
वही शिविर में मोहन सिंह खत्री ने बताया कि रक्तदान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर लाइंस क्लब के पदाधिकारी ने भी रक्तदान किया। वही महंत इन्द्रेश मेडिकल टीम ने विद्यालय को शिविर में मेडिकल संबंधित सुविधा देकर सहयोग किया। रक्तदान शिविर में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। इस शिविर में रक्तदाताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एवं निर्धन ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को किचन सेट हाइजीनिक किट एवं तिरपाल भी बाटे गए। लगभग जिनकी संख्या 50 रही। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड रक्तदान के कैंप लगाकर पीड़ितों के लिए सहायक बनी है। रक्त दान शिविर में डायरेक्टर पीके चौधरी, संदीप चौधरी, निशांत कुमार, डॉक्टर किशोर भट्ट, सुमित सांगवान, मुंशी चौमवाल, डी एस पवार आदि उपस्थित रहे।