- इस साझेदारी के बाद अब भारतीय नर्सों को यूनाइटेड किंगडम में अपने पेशे को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा
- नर्सें सर्टिफिकेट इन ऑक्यूपेशनल इंग्लिश फॉर नर्सेस के माध्यम से अपनी क्षमता को बेहतर बनाएंगी
देहरादून – (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) टाइम्सप्रो ने भारतीय नर्सों को नए जमाने के कौशल से लैस करने और उन्हें यूनाइटेड किंगडम में नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अस्पतालों में नौकरी के योग्य बनाने के उद्देश्य से IFAN ग्लोबल और जॉबिज़ो के साथ साझेदारी की है, ताकि भारतीय नर्सों को विश्व स्तर पर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिल सके।
नर्सों को यूनाइटेड किंगडम में अवसरों का लाभ उठाने के लिए सर्टिफिकेट इन ऑक्यूपेशनल इंग्लिश फॉर नर्सेस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें एनएचएस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में नौकरी का अवसर मिलेगा। NHS अस्पतालों का संचालन सरकार द्वारा किया जाता है जो बेहद प्रतिष्ठित संस्थान हैं। यह भारतीय नर्सों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के अलावा बेहतर जीवन जीने के लिए शानदार वेतन के साथ-साथ कामकाज के समृद्ध और व्यवहार-कुशल माहौल का अनुभव करने के लिए मनोनुकूल मंच प्रदान करेगा। नर्सों को शुरुआत में सालाना £23,949 (भारतीय मुद्रा में लगभग 23,85,650 रुपये) का वेतन मिलने की उम्मीद है।
सर्टिफिकेट इन ऑक्यूपेशनल इंग्लिश फॉर नर्सेस चार महीने का विस्तृत कार्यक्रम है, जिससे नर्सों के लिए विदेश जाकर काम करना बेहद सहज हो जाएगा और कार्यक्रम के दौरान उन्हें यूनाइटेड किंगडम में काम के माहौल के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। टाइम्सप्रो अपने अत्याधुनिक इंटरएक्टिव लर्निंग (IL) प्लेटफॉर्म के जरिए उम्मीदवारों को आवश्यक प्रशिक्षण के साथ-साथ IELTS या OET परीक्षाओं को पास करने के लिए कौशल विकसित करने में भी मदद करेगा, और यह प्रशिक्षण डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) मोड में दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, उन्हें इस क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले निपुण अध्यापकों से परामर्श और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। टाइम्सप्रो और जॉबिज़ो साथ मिलकर उन्हें सीबीटी पास करने के लिए भी प्रशिक्षण देंगे, तथा NMC में पंजीकरण और मूल्यांकन में उनकी मदद करेंगे। इसके अलावा, हमारे विशेषज्ञ नर्सों को NHS के इंटरव्यू की तैयारी में भी मदद करेंगे। टाइम्सप्रो ने इच्छुक नर्सों के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन तैयार किए हैं, ताकि उन्हें पेशेवर तरीके से गुणवत्तायुक्त, विश्वसनीय और मित्रतापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सके, साथ ही यूनाइटेड किंगडम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए अनीश श्रीकृष्ण, सीईओ, टाइम्सप्रो, ने कहा, “भारत में दुनिया के कुछ बेहतरीन स्वास्थ्यकर्मी हैं और उनके कौशल के बारे में सभी जानते हैं। टाइम्सप्रो ने IFAN और जॉबिज़ो के साथ मिलकर सर्टिफिकेट इन ऑक्यूपेशनल इंग्लिश फॉर नर्सेस को लॉन्च किया है, और यह कार्यक्रम भारतीय नर्सों को यूनाइटेड किंगडम में काम करने की के अपने अरमानों और सपने को साकार करने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम उनके कौशल को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें यूनाइटेड किंगडम में नर्सिंग की नौकरी पाने में सक्षम बनाकर उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।”
इस मौके पर नवीन त्रेहान, सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष, जॉबिज़ो, ने कहा, “हम स्वास्थ्य सेवा उद्योग में बड़े पैमाने पर बदलाव लाकर और अस्पतालों, नर्सिंग होम, विदेशी उद्यमों आदि में नौकरी पाने की प्रक्रियाओं को सरल बनाकर भारतीय गिग इकॉनमी को औपचारिक बनाना चाहते हैं। हम अपनी पेशेवर सेवाओं के जरिए बेहद कुशल कर्मचारियों को तैयार करेंगे, साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार क्षमता को बेहतर बनाएंगे। टाइम्सप्रो और IFAN ग्लोबल के साथ हमारी इस साझेदारी से नर्सों को एक आदर्श मंच उपलब्ध होगा, जिन्हें यूनाइटेड किंगडम में नेशनल हेल्थ सर्विस के विभिन्न अस्पतालों में काम करने का अवसर मिलेगा।
नर्सों को शुरुआती तीन महीनों के लिए NHS द्वारा कामकाज के लिए वीज़ा, परदेश में जाकर रहने में सहायता और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इंग्लैंड में NHS डिजिटल डेटा के अनुसार वहाँ नर्सिंग कर्मचारियों की कुल संख्या 1,226,677 हैं, जिनमें से 1.4 मिलियन लोग NHS में काम करते हैं, और इस तरह यह यूरोप में रोजगार देने वाला सबसे बड़ा संस्थान है। NHS के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 360,000 से अधिक नर्सिंग के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- विकास कुमार-8057409636