D.NEWS DEHRADUN अपने ज्ञान-विज्ञान का उपयोग देश -समाज के हित मे करने संकल्प के साथ राजभवन टॉपर्स कॉन्क्लेव का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर पदम भूषण जेवी नार्लीकर ने खगोलीय जगत के रहस्यों को सांझा किया। कॉन्क्लेव के सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार पंत नगर विश्वविद्यालय के टॉपर सुदर्शन मिश्रा और मुक्त विश्वविद्यालय की टॉपर आरती को मिला है। राज्यपाल डॉ केके पॉल, उच्च शिक्षा राज्यमन्त्री डॉ धन सिंह रावत और नार्लीकर ने टॉपर्स को सम्मानित किया। इस मौके पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद रहे।
Post Views: 456