Breaking News

डबल इंजन के दम से उत्तराखंड ने ऊर्जा क्षेत्र में लंबी छलांग

डबल इंजन के दम से उत्तराखंड ने ऊर्जा क्षेत्र में लंबी छलांग
आखिरकार डबल इंजन की ताकत के बूते उत्तराखंड ने अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में लंबी छलांग लगा दी। लखवाड़ परियोजना बनने से राज्य को 300 मेगावाट बिजली प्राप्त होगी।

D.NEWS DEHRADUN : आखिरकार डबल इंजन की ताकत के बूते उत्तराखंड ने अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में लंबी छलांग लगा दी। 26 साल से रुकी पड़ी लखवाड़ बहुदेश्यीय परियोजना बनने से राज्य को 300 मेगावाट बिजली प्राप्त होगी। साथ में राज्य को पेयजल, सिंचाई व अन्य जरूरतों के लिए पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।

हालांकि इसके लिए उत्तराखंड को कुल परियोजना लागत का सबसे ज्यादा यानी 37 फीसद से अधिक खर्च वहन करना होगा। इस परियोजना का निर्माण उत्तराखंड जलविद्युत निगम लिमिटेड करेगा। अलग राज्य बनने के बाद ऊर्जा प्रदेश बनने के उत्तराखंड के अरमानों पर ब्रेक लग चुका है।

पर्यावरणीय बंदिशों और गंगा व सहायक नदियों पर बनने वाली बड़ी और महत्वाकांक्षी जलविद्युत परियोजनाओं पर रोक लग चुकी है। ऐसे में यमुना नदी पर दशकों पहले प्रस्तावित परियोजनाओं पर उत्तराखंड की टकटकी लगी हुई है। इन परियोजनाओं में बड़ी और महत्वाकांक्षी लखवाड़ से राज्य को अधिक उम्मीदें भी हैं।

इसकी वजह इस परियोजना से उत्पादित होने वाली पूरी 300 मेगावाट बिजली उत्तराखंड को ही मिलनी है। सीएम त्रिवेंद्र की पहल लाई रंग शेष पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को इस परियोजना के तहत बनने वाले बांध से पेयजल व सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति होनी है।

वहीं उत्तराखंड को बिजली तो मिलेगी ही, पानी में भी हिस्सेदारी रहेगी। इसीवजह से कुल 3966.51 करोड़ की कुल परियोजना लागत में 1475.03 करोड़ अकेले उत्तराखंड को वहन करने हैं। इस परियोजना को अंजाम तक पहुंचाने में केंद्र सरकार की बड़ी मदद राज्य को मिली है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से इस परियोजना को शुरू करने के लिए की गई पैरवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने अंजाम तक पहुंचा दिया। इस परियोजना से जड़े राज्यों ने पेयजल व सिंचाई के लिए बनने वाले बांध के निर्माण में सहयोग करने से हाथ पीछे खींच लिए थे।

केंद्र और राज्यों की हिचक के चलते वर्ष 1976 में प्रस्तावित की गई यह बहुद्देश्यीय परियोजना का कार्य 1992 तक आते-आते रुक गया। अब केंद्र सरकार परियोजना से जुड़े सिंचाई और पीने के पानी की व्यवस्था वाले हिस्से के कुल 2578.23 करोड़ का 90 फीसद खुद वहन करेगी।

सिर्फ 10 फीसद हिस्सा छह राज्यों को उठाना है। केंद्र की इस सक्रियता ने अन्य राज्यों को इस परियोजना से दोबारा जुड़ने का रास्ता साफ कर दिया। लखवाड़ के बाद किसाऊ की तैयारी वहीं केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें बनने के बाद उत्तराखंड की मुराद पूरी हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान डबल इंजन का हवाला देते हुए मतदाताओं के दिलों में दस्तक दी थी। यही नहीं, यमुना नदी पर किसाऊ परियोजना को लेकर भी सहमति बनाने में केंद्र की अहम भूमिका रही है। लखवाड़ में जहां 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनना है, वहीं किसाऊ में यमुना की सहायक नदी टौंस पर देहरादून जिले में 236 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाया जाएगा। राज्य सरकार किसाऊ परियोजना शुरू करने को ताकत झोंके हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *