
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार ढहने से एक युवती की मौत हो गई है। मानसिंह बाला रोड स्थित डीएवी कालेज कैंपस के पीछे की दीवार कल देर रात भरभराकर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में एक युवती और उसका भाई आ गए। जौनसार क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय सुष्मिता तोमर नौकरी मिलने की खुशी में अपने के भाई के साथ कोचिंग सेंटर के स्टाफ को खुशी में मिठाई खिलाने के लिए पैदल लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया, और जर्जर दीवार भरभराकर दोनों के ऊपर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवती की मौत हो गई जबकि भाई की हालत गंभीर है। यूवती की मौत के बाद छात्र संगठनों ने देर रात प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य डॉ आरके जैन के आवास का घेराव किया और न्याय की मांग की है। इसके बाद छात्र संगठन आज डीवी पीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। फिलहाल इस हादसे के बाद कॉलेज में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।