
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की समन्वय बैठक में हुआ निर्णय
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच डेंगू रोकथाम अभियान को लेकर समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समुदाय स्तर पर सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग और जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सी0एस0 रावत ने बैठक में दैनिक गतिविधियों का ब्यौरा रखा। नगर निगम से वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने फॉगिंग और साफ-सफाई को लेकर निगम द्वारा की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमें आपसी समन्वय से कार्य करें तथा आशा कार्यकत्रियों को फील्ड में आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि निगमकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी समन्वय से ही समय रहते डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को आशा फैसिलिटेटर तथा नगर निगम फील्ड सुपरवाईजर की एक संयुक्त बैठक बुलाकर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे कि स्वास्थ्य विभाग एवं निगम बेहतर समन्वय से समुदाय में गतिविधियों का सम्पादन कर सकें।