डेंगू रोकथाम महाअभियान: अब तक देहरादून के 50 हजार से अधिक घरों में चलाया गया लार्वा उन्मूलन अभियान

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में चलाये जा रहे डेंगू रोकथाम महाअभियान के छठवें दिन शनिवार तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम, आई.ई.सी.डी.एस. और डेंगू वॉलेंटियर के सक्रिय सहयोग से 50 हजार से अधिक घरों में लार्वा उन्मूलन अभियान पूरा कर लिया। इस दौरान 3826 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसे लार्वा नाशक छिड़काव से नष्ट कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी घरों में दवा वितरण, फॉगिंग, लार्वीसाईड छिड़काव तथा प्रचार प्रसार का कार्य पूर्ण किया गया।

शनिवार को महाअभियान हेतु चिन्हित 24 वार्डों के 11000 से अधिक घरों में आशा कार्यकत्रियों, आशा फैसिलिटेटर, नगर निगम टीम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा डेंगू वॉलेंटियर्स द्वारा सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साईट को चिन्हित किया तथा लार्वा साईट को नष्ट किया। वृहद संभावित लार्वा साईट में लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया तथा दवा भी वितरित की गई। प्रचार प्रसार गतिविधियों के तहत घर-घर पैम्फलेट बांटे गये तथा प्रचार वाहनों द्वारा माईकिंग के माध्यम से संदेश प्रसारित किये गये।

यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केडिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया।

वहीं महाअभियान संचालित क्षेत्र के अतिरिक्त जनपद के अन्य क्षेत्रों में दैनिक अभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा 17448 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा घरों व आसपास 2553 लार्वा साईट को नष्ट किया गया व लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया। वहीं डेंगू वॉलेंटियरर्स द्वारा जनपद में 1255 घरों का भ्रमण करते हुए 1593 लार्वा साईट को नष्ट किया गया तथा लार्वा नाशक का छिड़कावा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *