D.NEWS DEHRADUN इंदिरानगर स्थित मॉल के बाहर पुलिस कर्मचारियों के बीच एक साल पहले हुई मारपीट मामले में तत्कालीन एसओ वसंत विहार और इंदिरानगर चौकी प्रभारी समेत सात पुलिस वाले नपे हैं। तत्कालीन एसओ वसंत विहार (वर्तमान एसओ कालसी) ऋतुराज सिंह का तबादला प्रशानिक आधार पर रुद्रप्रयाग और तत्कालीन इंदिरानगर चौकी प्रभारी (वर्तमान एसएसआई विकासनगर) बलदेव कंडियाल का तबादला टिहरी जिले में किया गया है। बदलेव कंडियाल का तबादला कुछ महीने पहले नियमित प्रक्रिया के तहत भी जिले से बाहर हुआ था, लेकिन अब तक वह रिलीव नहीं हुए हैं। डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि दोनों दारोगाओं के अलावा वसंत विहार थाने में तैनात सिपाही अनुज कुमार और हरीश भट्ट को पौड़ी, जयदेव और डबल सिंह को उत्तरकाशी भेजा गया है। मारपीट में शामिल दूसरे पक्ष से हरिद्वार जिले के सिपाही प्रिंस नारंग को चमोली भेजा गया है। मारपीट के दौरान प्रिंस पीएसी में तैनात अपने भाई के साथ मॉल में आया था। इस दौरान दोनों की पुलिस से कहासुनी हुई। इसके बाद वसंत विहार थाना पुलिस और दोनों सिपाहियों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान एसओ ऋतुराज को यहां से हटाकर कालसी भेजा गया था।