देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० नरेंद्र कुमार त्यागी तथा जिला फार्मेसी अधिकारी श्री परमानंद गैंथवाल जी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए। डॉ त्यागी ने जिला देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और कार्मिक स्थापना कैसे कार्यभार संभाले।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी dr संजय जैन ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग और निष्ठा से किया। विभाग उनके योगदान को सदैव याद रखेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० वंदना सेमवाल, डॉ० निधि रावत, डॉ० चंदन सिंह रावत, डॉ० कैलाश गुंज्याल, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० मनोज वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरुणा नेगी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, वरिष्ठ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, फार्मासिस्ट उत्तम सिंह बिष्ट, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी ने किया।