डॉ तेजस्वी अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न से किया सम्मानित

देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) इंडिया कांफ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल संस्था द्वारा अपने 45वे वार्षिक सम्मान समारोह में अनेक प्रतिभाओं को उत्तराखंड रत्न से अलंकृत किया गया।
देहरादून, देवभूमि उत्तराखंड के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सभागार में आल इंडिया कांफ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल संस्था,मेरठ- दिल्ली ने देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ तेजस्वी अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर समारोह में प्रख्यात समाजसेवी डॉ एस फारूख, जस्टिस राजेश टंडन, विधायक खजान दास, पदमश्री डॉ बी के एस संजय, प्रकाश निधि शर्मा,डॉ संजय जसोला- महानिदेशक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी सहित अनेक महानुभावों की उपस्थिति प्रख्यात स्पाइन सर्जन डॉ तेजस्वी अग्रवाल के निस्वार्थ कार्यों की सराहना करते हुए मुख्य संयोजक प्रकाश निधि शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में लगभग रोगियों की स्पाइन सर्जरी डॉ तेजस्वी अग्रवाल द्वारा धर्मावाला, देहरादून तथा सहारनपुर में की जाती है। निस्वार्थ सेवा भाव को समर्पित डॉ तेजस्वी अग्रवाल देवभूमि उत्तराखंड में अपने मृदुल व्यवहार और सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। संस्था की चयन समिति ने डॉ तेजस्वी अग्रवाल की प्रतिभा, मृदुल व्यवहार तथा रोगियों के निवारण हेतु समर्पित भाव का दर्शन कर डा तेजस्वी अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसी प्रकार समारोह के अतिथि को आल इंडिया कांफ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल संस्था द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ पदमश्री डॉ बी के एस संजय को प्रभु अस्थि रोग निवारण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने पर उत्तराखंड रत्न से अलंकृत किया गया। ज्ञातव्य है कि डा बी के एस संजय द्वारा 88, तथा 98 वर्ष के रोगियों का सफलतापूर्वक कूल्हारोपण जैसे अनेक विशेष कार्य किये। पद्म श्री डा बी के एस संजय तथा डा तेजस्वी अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किये जाने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने डॉ तेजस्वी अग्रवाल को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं प्रदान करते हुए डॉ तेजस्वी अग्रवाल के और अधिक यशस्वी जीवन की कामना की। सम्मान समारोह में डा विश्व रमन, अनुज गर्ग, रुचि अग्रवाल, डॉ सतीश अग्रवाल, सोनिया रावत, मोती दीवान, अग्रभूषण हरीश मित्तल, मोहित अग्रवाल, फरमान भाई, आदि अनेक महानुभावों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *