देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज
प्रथम स्वास फाउंडेशन देहरादून श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल स्पार्क मिंडा और दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं विशाल चिकित्सा के दूसरे दिन सैकड़ों लाभार्थियों ने लाभ उठाया
दिव्यांग सेवा शिविर
शिविर की मुख्य संयोजिका डॉ अनामिका जिंदल व संयोजक संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि आज प्रात:11-00 बजे से यह शिविर प्रारंभ हो गया रविवार होने से सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों और अन्य लाभार्थियों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया
लगभग 439 पंजीकरण
शिविर में देहरादून जनपद के साथ ही लंढोर मसूरी काठगोदाम चकराता पौड़ी टिहरी मुजफ्फरनगर शामली कोटद्वार कालसी ऋषिकेश बिजनौर आदि दूरस्थ क्षेत्रों से लगभग 439 दिव्यांगों आदि ने अपना पंजीकरण करवाया
आज लगे 75 कृत्रिम अंग
स्वचालित हाथ, पैर, कैलिपर आदि 75 कृत्रिम अंग लगाए गए
कैंसर इंस्टिट्यूट की टीम
आज कैंप में सीएमआई से डॉ सुमिता प्रभाकर जिन्होंने अब तक लगभग 35000 महिलाओं की कैंसर की जांच की उन्होंने भी आज लगभग 29 मातृशक्ति की कैंसर की जांच की
ईएनटी 87, आंखे 37, छोटे बच्चे 15
न्यूरो 69, गैस्ट्रो 47, होम्योपैथिक 32 आयुर्वेदिक 31, के साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा मातृशक्ति 17 की निशुल्क जांच की
मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि माननीय विधायक खजानदास जी माननीय विधायक विनोद चमोली जी विशिष्ट अतिथि श्री डीएस मान शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल अरुण खरबंदा व्यापारी नेता पंकज मैंसोन इससे पूर्व सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर फटकाओढाकर एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कोरौनाकाल के पश्चात इस तरह के कार्यक्रम करना अपने आप में एक आत्मविश्वास पैदा करता है इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए जहां एक ही छत के नीचे सब को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है
16 मई 2022 को होगी ट्राई साइकिल व्हील चेयर वैशाखी आदि वितरित
16 मई 2022 को एनआईबीएच की टीम कानों के सुनने की मशीन बशाखघ छड़ी बाय साइकिल व्हीलचेयर आदि चश्मे आदि छात्रों को वितरित करेगी के लिए आधार कार्ड वाह दो फोटो लाना आवश्यक होगा
15 मई 2022 को लगभग 25 चिकित्सकों की ओपीडी आम जनता के लिए भी ढूंढ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई है जिसमें कानो आंख मोतियाबिंद के साथ ही अन्य बीमारियों की जांच निशुल्क करवाई जा सकती है
बच्चों ने प्रस्तुत किए गायत्री मंत्र
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने गायत्री मंत्र आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया
कार्यक्रम के पश्चात उनको अतिथियों द्वारा सुंदर पुरस्कार भी भेंट किए गए
इस कार्यक्रम में आज सर्वश्री डॉ अनामिका जिंदल, रेखा चौधरी कान्हा मित्तल शशिकांत सिंगल, बबीता निमिषा संस्कृति सीमा विनीत गुप्ता स्पार्क मिंडा की टीम नवीन गुप्ता विक्की गोयल पुनीत आदित्य गर्ग रमा वर्मा प्रदीप गर्ग इंदु अभय उनियाल अनीता शर्मा रेनू अग्रवाल गिरधर शर्मा नवीन सिंघल ममता अग्रवाल ललित आहूजा आदि उपस्थित रहे समस्त पत्रकार बंधु कल दिनांक 16 मई 2022 को शिविर में सादर आमंत्रित हैं संजय कुमार गर्ग शिविर संयोजक