तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का हुआ समापन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज
प्रथम स्वास फाउंडेशन देहरादून श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल स्पार्क मिंडा और दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं विशाल चिकित्सा के तीसरे व समापन के दिन कुल हजारों लाभार्थियों ने लाभ उठाया

दिव्यांग सेवा शिविर

शिविर की मुख्य संयोजिका डॉ अनामिका जिंदल व संयोजक संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि आज कुल 253 पंजीकरण हुए

लगभग 253 पंजीकरण

आज लगे 64 कृत्रिम अंग

स्वचालित हाथ, पैर, कैलिपर आदि 64 कृत्रिम अंग लगाए गए

एनआईबीएच ने वितरित किए उपकरण

चश्मे, 110
कानों की मशीन, 47
व्हीलचेयर, 18
ट्राई साइकिल, 15
वाकर, 09
वैशाखी एवं छड़ियां सैकड़ों की मात्रा में वितरित की जिनको पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे

स्वास्थ्य मंत्री भी पधारे

आज दिन में अचानक से उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी भी कैंप में आए और उन्होंने बारीकी से प्रत्येक स्थान पर जाकर दिव्यांगों और दिल्ली से आई टीम का हौसला बढ़ाया

14 मई को हुए कुल पंजीकरण 250 15 मई को हुए 439
16 मई को कुल पंजीकरण हुए 253

3 दिनों के कुल महायोग पंजीकरण 942

कृत्रिम अंग लगे 210

भव्य हुआ समापन

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आज दिव्यांग बच्चों द्वारा गढ़वाली गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए

सभी संस्थाओं का हुआ सम्मान
इस अवसर पर अन्य संस्थाओं व सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से श्याम सेवा मंडल श्री श्याम प्रेमी ब्राह्मण सभा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर श्री राम मंदिर अग्रवाल समाज भारतीय वैश्य महासंघ उत्तरांचल प्रेस क्लब शनि सेना भवन काली का मंदिर आदि प्रमुख हैं

मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि माननीय सुनील उनियाल गामा महापौर, अति विशिष्ट अतिथि डी0एस0 मान , विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर के0 जी0 बहल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर फारुख, कार्यक्रम अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति प्रखर भागवताचार्य सुभाष जोशी जी सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर फटकाओढाकर एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में आज सर्वश्री डॉ अनामिका जिंदल, दिनेश बर्थवाल, राजेंद्र गोयल हरिराम गुप्ता कान्हा मित्तल शशिकांत सिंगल, बबीता निमिषा संस्कृति सीमा विनीत गुप्ता स्पार्क मिंडा की टीम नवीन गुप्ता विक्की गोयल पुनीत आदित्य गर्ग बी एस पवार बी डी, सेमवाल, प्रदीप गर्ग इंदु अभय उनियाल अनीता शर्मा रेनू अग्रवाल गिरधर शर्मा नवीन सिंघल ममता अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *