देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) प्रथम स्वास फाउंडेशन देहरादून श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल स्पार्क मिंडा और दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं विशाल चिकित्सा मेला आज दून इंटरनेशनल स्कूल कर्जन रोड में प्रारंभ हुआ
दिव्यांग सेवा शिविर
शिविर की मुख्य संयोजिका डॉ अनामिका जिंदल व संयोजक संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि आज दोपहर 1:00 बजे से यह शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों और अन्य लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया
लगभग 22 काउंटर पर फ्री सेवाएं
शिविर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए लगभग 22 काउंटर लगाए गए थे जिनमें पंजीकरण करवाने के पश्चात लाभार्थी संबंधित चिकित्सक से अपनी स्वास्थ्य जांच करवा करवाई
लगभग 250 पंजीकरण
शिविर में देहरादून जनपद के साथ ही पौड़ी काशीपुर कोटद्वार कालसी ऋषिकेश बिजनौर रुड़की हरिद्वार पीढ़ी आदि दूरस्थ क्षेत्रों से लगभग 250 दिव्यांगों आदि ने अपना पंजीकरण करवाया
लगे 71 कृत्रिम अंग
स्वचालित हाथ, 9 शिविर में पहली बार स्वचालित हाथ लगाए गए जिनसे लाभार्थी अपनी दैनिक जरूरतों का कार्य कर सकता है कहते हैं यदि यह हाथ बाहर से लगवाए जाएं तो इनकी कीमत हजारों लाखों में आती है लेकिन इस शिविर में उत्तराखंड प्रदेश के जनपद देहरादून में पहली बार यह हाथ निशुल्क लगाए गए
कैलीपर, 32
कृत्रिम पैर , 21
कैंसर इंस्टिट्यूट की टीम
नई दिल्ली से आई राजीव गांधी हॉस्पिटल से कैंसर इंस्टिट्यूट की टीम जिनकी संख्या 8 थी उन्होंने लगभग 31 मरीजों का प्राथमिक परीक्षण किया
मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि डीजीपी महोदय श्रीमान अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि श्री डीएस मान दिगंबर भागवत पुरी जी माननीय राजकुमार जी माननीय लालचंद शर्मा जी माननीय अशोक वर्मा जी ने दीप प्रज्वलन कर किया इससे पूर्व सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर फटकाओढाकर एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना अपने आप में एक सच्ची सेवा है उन्होंने कहा इस कलयुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है
दिव्यांगों के रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था
कल 15 मई को स्थानीय चिकित्सकों की भी होगी ओपीडी
15 मई 2022 को लगभग 25 चिकित्सकों की ओपीडी आम जनता के लिए भी ढूंढ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई है जिसमें कानो आंख मोतियाबिंद के साथ ही अन्य बीमारियों की जांच निशुल्क करवाई जा सकती है
सुमिता प्रभाकर करेगी कैंसर जांच
आयोजक को ने अवगत करवाया गया कि सीएमआई हॉस्पिटल की प्रख्यात चिकित्सक आ सुनीता पर बाजार कैंसर जैसी बीमारी की स्क्रीन निशुल्क करेंगी इनके बारे में कहते हैं कि लगभग इन्होंने उत्तराखंड में 35000 महिलाओं की जांच कर सैकड़ों की जिंदगी बचाई है
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया उन्होंने साबित कर दिया कि दिव्यांगता शरीर में हो सकती है लेकिन मानसिक रूप से वे कहीं भी दिव्यांग नहीं है कार्यक्रम के पश्चात उनको अतिथियों द्वारा सुंदर पुरस्कार भी भेंट किए गए
इस कार्यक्रम में आज सर्वश्री डॉ अनामिका जिंदल, दिगंबर भागवत पुरी शशिकांत सिंगल, भकित कपूर बबीता निमिषा संस्कृति सीमा विनीत गुप्ता स्पार्क मिंडा की टीम नवीन गुप्ता विक्की गोयल पुनीत आदित्य गर्ग रमा वर्मा प्रदीप गर्ग इंदु अभय उनियाल अनीता शर्मा रेनू अग्रवाल गिरधर शर्मा नवीन सिंघल ममता अग्रवाल ललित आहूजा आदि उपस्थित रहे ।