Breaking News

दिनभर जलमग्न रही कालाढूंगी रोड, तैरते रहे वाहन

दिनभर जलमग्न रही कालाढूंगी रोड, तैरते रहे वाहन
रविवार को हल्द्वानी में हुई पूरे दिन बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हुई।

D.NEWS DEHRADUN  हल्द्वानी : चौमास की बारिश एक बार फिर परेशानी खड़ी करने लगी है। रविवार को लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। शहर के कई इलाके दिनभर पानी में डूबे रहे। सबसे अधिक समस्या कालाढूंगी रोड पर सफर करने वालों को हुई।रविवार सुबह लोग घरों से निकलते, इससे पहले ही सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। कालाढूंगी रोड पर जेल तिराहे से लेकर पीलीकोठी तक सड़क एक से डेढ़ फीट तक पानी में डूबी रही। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल सफर करने वालों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार को छुट्टी के दिन घर से बाहर घूमने का प्लान बनाए लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। रामपुर रोड, बरेली रोड पर भी कई जगह पानी भरा रहा। दमुवाढूंगा, शनि बाजार इलाकों के कई घरों में भी पानी घुस गया। दिनभर जुटी रही सफाई गैंग नगर निगम की 20 कर्मचारियों की सफाई गैंग बारिश के बीच पानी की निकासी के लिए जुटी रही। हालांकि जलभराव अधिक होने से कर्मचारी कुछ खास कर नहीं पाए। सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने बताया कि कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। झोपड़ियों में घुसा बारिश का पानी लालकुआं : पिछले 24 घटे से क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते नगर एवं आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में पानी भर गया। इससे उनके राशन, बिस्तर सहित कपड़े आदि भीग गए। इधर, गौला के तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों में गौला में बाढ़ की आशंका से दहशत बनी हुई है।

क्षेत्र में पिछले 24 घटे से लगातार हो रही तेज मूसलधार बरसात के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगीना कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, 25 एकड़ कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, वीआईपी कॉलोनी, दुर्गापाल कॉलोनी व निर्मल कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। बरसात का यह पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। स्कूलों के मैदान भी पानी से लबालब भरे हुए हैं। इस दौरान नगर का बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *