देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) दिल्ली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) के खेल प्रकोष्ठ ने डॉ बी. आर.अंबेडकर खेल रत्न अवॉर्ड चुनिंदा लोगों को प्रदान किया । इसका आयोजन महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में किया गया। इस भव्य समारोह का आयोजन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) की दिल्ली शाखा ने किया इस आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्यमंत्री माननीय रामदास अठावले जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। यह आयोजन आर पी आई (अ)खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर दिनेश खांडा की देखरेख में किया गया। इस समारोह में खेल जगत एवं समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों एवं लोगों को यह अवार्ड प्रदान किया गया। हिमाचल प्रदेश से भी न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा को यह अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ आनंद कागरा ने इस अवार्ड को बहुत हर्ष के साथ स्वीकार किया और मंत्री जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।