देहरादून , (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) 24 अक्टूबर अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख आज लगभग 1100 दीपको की दीपांजलि भारत के साथ ही साथ राज्य आंदोलनकारियों के अमर शहीदों की याद में प्रज्वलित की गई
एक दीया शहीदों के नाम
जिला महामंत्री फतेह चंद गर्ग व संजय गर्ग ने अवगत कराया कि आज शाम लगभग 6:00 बजे समस्त अग्र बंधु अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून में एकत्र हुए जहां महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख माल्यार्पण कर व ज्योत प्रज्वलित कर उनसे शहीदों की आत्मा की शांति और विश्व कल्याण की शांति की प्रार्थना की गई इसके पश्चात अग्र बंधुओं ने वहां दीप प्रज्वलित कर भारत माता की जय, महाराजा अग्रसेन जी की जय, कुलदेवी मां लक्ष्मी जी की जय हमारे शहीद अमर रहे और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अमर रहे आदि के जोरदार जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया
दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं
जिला अध्यक्ष श्री कमलेश अग्रवाल व एडवोकेट विजय गुप्ता जी ने अपने संबोधन में सभी देशवासियों प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे जवान सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं तभी हम यह पर्व हंसी खुशी के साथ मना रहे हैं विशेष रूप से उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सभी प्रदेशवासियों से अपने देश
पृदेश की उन्नति के लिए कुलदेवी मां लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी से प्रार्थना की
इस अवसर पर सर्वश्री कमलेश अग्रवाल ,फतेह चंद गर्ग ,संजय कुमार गर्ग रितु गोयल एडवोकेट विजय गुप्ता सतीश कंसल अमित गोयल के साथ दीपक शरण अग्रवाल , कपिल गुप्ता उत्सव गर्ग आरसी गर्ग सुरेश गुप्ता रमेश गुप्ता बालेस गुप्ता आदि सैकड़ों अग्र बंधु उपस्थित रहे।
संजय कुमार गर्ग महामंत्री अग्रवाल समाज देहरादून।