D.NEWS DEHRADUN घंटाघर के आसपास व उसके बाद चकराता रोड में दुकानों पर अवैध रूप से कंपनियों के प्रचार को लगे अवैध बोर्ड हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान निगम की टीम व दुकानदारों के बीच बहस भी हुई। हालांकि टीम ने कई जगहों से कंपनियों के दुकानों पर लगे विज्ञापन बोर्ड को उतारकर जब्त कर दिया।
नगर निगम की टीम ने घंटाघर से अवैध विज्ञापन बोर्ट हटाने का अभियान शुरू किया। इस बीच दुकानदार इकटठे हो गए। हालांकि निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी। तभी यहां पर किनारे में फुटपाथ पर एक फड़ पर टीम की नजर पड़ गई टीम ने सख्ती दिखाकर फड़ हटा दी। जिसके बाद फड़ वाला आक्रोशित हो उठा। ऐसे में टीम के साथ सामान छीनने पर छीना झपटी भी हुई। हालांकि फड़ को हटा दिया गया। घंटाघर से चकराता रोड बिंदाल पुल तक टीम ने दुकानों पर लगे मोबाइल व अन्य कंपनियों के बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड को उतारा। बिंदाल पुल से वापस घंटाघर तक विज्ञापन बोर्ड हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह विरोध हुआ। जिस कारण विज्ञापन बोर्ड हटाने का अभियान बाधित भी हुआ। दुकानदारों ने कहा कि उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच भूमि अधीक्षक विनय प्रताप और दुकानदारों के बीच बहस भी हुई। शाम के समय जब टीम विज्ञापन बोर्ड हटाते हुए घंटाघर से कुछ दूरी पर थी तो दुकानदारों के विरोध तेज कर दिया। ऐसे में कुछ देर तक हंगामे जैसी स्थिति भी देखने को मिली। भूमि अधीक्षक विनय प्रताप ने बताया कि घंटाघर से बिंदाल पुल के दोनों तरफ दुकानों से विज्ञापन बोर्ड हटाने का अभियान चलाया गया। हालांकि कुछ जगह टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान 50 से अधिक विज्ञापन बोर्ड हटाए गए हैं।