देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़)राजधानी देहरादून में 9वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। 27 से 29 सितंबर को सिल्वर सिटी राजपुर रोड व तुलाज़ इंस्टीट्यूट में इसका आयोजन होने जा रहा है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कई फिल्मी सितारों, फिल्म डायरेक्टर, सिंगर आदि से उत्तराखंड के लोग रूबरू होंगे। तीन दिनों में लगभग 80 से अधिक शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक एल्बम आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में टैलेंट हंट भी रखा गया है, जिसमें करीब 200 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही देश भर के डायरेक्टर्स समेत बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसमें मौजूद रहेंगे…वहीं इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न कंपनियों की ओर से स्टाल भी लगाए गये हैं। देश के जाने माने मसाला ब्रांड गोल्डी मसाले ने गिफ्ट पार्टनर की इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Related Posts
October 8, 2024
0