दून की सड़कों पर जल्द दौड़ती नजर आएंगी ईको फ्रेंडली ‘इलेक्ट्रिक बस’,लोकल रूटों पर होगा संचालन

D. NEWS DEHRADUN: उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) को एक इलेक्ट्रिक बस मिल गई है। यह बस एक माह तक लोकल रूटों पर ट्रायल के तौर पर चलेगी। यह प्रयोग सफल रहा तो पीपीपी मोड पर 50 बसों का संचालन हो सकेगा। एक-दो दिन में बस नियमित रूप से चलनी शुरू होगी। करीब एक करोड़ लागत की यह बस ईको फ्रेंडली है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार का जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। उत्तराखंड परिवहन निगम 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। रोडवेज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वो खुद खरीद करने की बजाय पीपीपी मोड पर बसें चलाने की योजना बना रहा है। एक कंपनी ने रोडवेज को इलेक्ट्रिक बस भी उपलब्ध करवा दी है। मंगलवार को यह बस रोडवेज की हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला पहुंच गई। एक दो दिन में बस का ट्रायल शुरू होगा।

इन रूटों पर चलेगी बस 
इलेक्ट्रिक बस का पहाड़ी और मैदानी दोनों रूट पर रोडवेज ट्रायल लेगा। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस बस को देहरादून-मसूरी, देहरादून से ऋषिकेश और देहरादून-हरिद्वार रूट पर चलाया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो पीपीपी मोड पर 50 बसें चलाने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।

ये है बस की खासियत
महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि बस ईको फ्रेंडली है, जो ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं करती है। कंपनी का दावा है कि बस में इंजन नहीं है। इसमें मोटर इलेक्ट्रिक ऊर्जा को मैकेनिकल ऊर्जा में बदलती है। 32 सीटर बस एक बार चार्ज होने पर दो से ढाई सौ किमी चलती है। इस बस की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *