D. NEWS DEHRADUN: दून के अमन वोहरा ने राष्ट्रीय स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप की अंडर-90 वेट कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, विकासनगर के अभिषेक वर्मा अंडर-75 वेट कैटेगरी में खिताब से एक कदम दूर रहे।
स्ट्रांग मैन इंडिया स्पोर्टस वेलफेयर सोसायटी की ओर से गांधी जयंती पर भोपाल के भोजपुर क्लब में राष्ट्रीय स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में देहरादून के अमन वोहरा और विकासनगर के अभिषेक ने प्रतिभाग किया। अमन वोहरा ने अंडर-90 वेट कैटेगरी में पहले स्थान पर रहते हुए स्ट्रांग मैन चैंपियन बने।
वहीं, अंडर-75 वेट कैटेगरी में अभिषेक वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन पर मध्यप्रदेश के एडीजी सुशोवन बैनर्जी ने पुरस्कार देकर विजेताओं को सम्मानित किया।
Post Views: 416