दून पुलिस ने एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

तस्कर के पास से 05.60 ग्राम अवैध स्मैक व मोटर साइकिल हुई बरामद

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कोतवाली पटेलनगर, देहरादून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पटेलनगर पुलिस चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 25 सितंबर को एक अभियुक्त फैजान पुत्र फयाज निवासी पठानपुर कस्बा मंगलौर थाना मगलौर जिला हरिद्वार के रहने वाले 42 वर्षीय को शिमला बायपास रोड टी-स्टेट देहरादून से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त केपास से कुल 5.60 ग्राम अवैध स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0–610/2024 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- फैजान पुत्र फयाज नवासी पठान पुर, कस्बा मंगलौर, थाना मगलौर, जिला हरिद्वार, उम्र-42 वर्ष

बरामदगी:-

1- स्मैक अवैध-5.60 ग्राम
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल।

पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिंह नेगी
3- हेड कानि0 मांगेराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *