दून में किया नई शाखा का शुभारंभ

देहरादून। आईटीआई ग्रुप ने अप्रैल 2019 में ‘आईटीआई म्यूचुअल फंड‘ के ब्रांड नाम से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू किया था। कंपनी ने आज देहरादून में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। यह शाखा शहर के अंकुर टॉवर, 56 राजपुर रोड पर स्थित है और इसका उद्घाटन आईटीआई म्यूचुअल फंड के सीईओ और सीआईओ जॉर्ज हेबर जोसेफ ने किया। उद्घाटन के इस अवसर पर जोसेफ ने कहा, “हम एक इनोवेटिव फंड हाउस हैं और देहरादून में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए हमें बेहद खुशी है।  आईटीआई म्यूचुअल फंड का लक्ष्य निवेशक को सही समय पर सही उत्पाद उपलब्ध कराना और निवेश के एक अनूठे फलसफे-एसक्यूएल (एस-मार्जिन ऑफ सेफ्टी, क्यू-क्वालिटी ऑफ बिजनेस और एल-लो लेवरेज) पर ध्यान केंद्रित करते हुए संपदा प्रबंधन जगत में एक नया प्रतिमान लाना है। हम अपने सभी निवेशकों को सतत और बेहतर निवेश अनुभव देना चाहते हैं। हम देहरादून और उसके आसपास आईएफए के साथ साझेदारी करेंगे और इस तरह निवेशकों को उनके निधि निर्माण के दीर्घकालिक सफर में मदद के लिए उन तक पहुंचेंगे। आईटीआई म्यूचुअल फंड ने 4 स्कीम्स शुरू की हैं- आईटीआई लिक्विड फंड, आईटीआई मल्टीकैप फंड, आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (ईएलएसएस- टैक्स सेविंग फंड) और आईटीआई आर्बिट्रेज फंड। आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (ईएलएसएस-टैक्स सेविंग फंड) एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 अक्टूबर, 2019 तक खुला है और फंड के लिए बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स है। फंड का प्रबंधन जॉर्ज हेबर जोसेफ और प्रदीप गोखले करेंगे। यह एक विविधीकृत इक्विटी फंड है और बेंचमार्क व सेक्टर एग्नोस्टिक एप्रोच के साथ बाजार पूंजीकरण में निवेश कर सकता है। फंड हाउस ने आने वाले महीनों में कुछ और स्कीम्स लॉन्चर करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *