D.NEWS DEHRADUN : हिंदू युवा वाहिनी ने फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह के बयान की निंदा की। आक्रोशित युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को हिंदू वाहिनी से जुड़े युवा सर्वे चौक पर एकत्र हुए। महानगर अध्यक्ष रंजीत ठाकुर के नेतृत्व में तिब्बती बाजार होते हुए नसरुद्दीन शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते लैंसडाउन चौक पहुंचे। यहां उनके पुतले को आग के हवाले किया गया। जिला संगठन मंत्री शशि कपूर ने कहा कि नसरुद्दीन शाह का बयान निंदनीय है। जिला संयोजक त्रिभुवन नेगी ने कहा कि नसरुद्दीन शाह को भारत छोड़ना चाहिए। वह पहले भी बुलंदशहर हिंसा के दौरान कह चुके हैं कि देश में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा गाय की चिंता की जाती है। कहा कि फिल्मों के जरिए राष्ट्रवाद की भावना फैलाने वाले अभिनेता अंदर से इतने खोखले होंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था। कहा कि हिंदू वाहिनी उनके बयान की कड़ी निंदा करती है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप खत्री, राजीव कनौजिया, विक्की चौधरी, मुकुल तोमर, मुन्ना बजरंगी, लक्ष्मण गुसाईं, राजेंद्र चौधरी, गणेश उनियाल,आदि शामिल रहे।