दून में रही नववर्ष की धूम

डी. न्यूज़ देहरादून :  घड़ी की सुईयां सोमवार की रात 12 बजे जैसे ही एक दूसरे में सिमटी, वैसे ही चारों ओर मंजर खुशनुमा हो गया। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज के साथ सभी ने साल 2018 को विदाई देते हुए लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। नए साल के जश्न में डीजे और ढोल की थाप पर जमकर कदम थिरके। अपनों के साथ जमकर मस्ती और धमाल मचाया गया। आसमां में खूबसूरत आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। होटलों, क्लबों, रेस्टोरेंट, गली-मोहल्लों, सड़कों, कॉलेज हॉस्टलों, कॉलोनियों और घरों में न्यू ईयर पार्टी का सेलिब्रेशन उमंग और उल्लास के साथ हुआ। देर रात तक बाजारों में रौनक रही।

नए साल के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पार्टी के खास इंतजाम किए गए थे। शाम सात बजते ही चारों ओर पार्टियों का दौर शुरू हो गया था। सुरीले गीते, रंग-बिरंगी लाइट्स और आकर्षक सजावट के बीच लोगों ने केक काटे और एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी के मन में नए साल की तरंग दिख रही थी।

ONGC ऑफिसर  क्लब  मैं  मृणालयम  इवेंट  ग्रुप  द्वारा  29 दिसम्बर  से  31 दिसंबर तक रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम जिसमें 29 दिसम्बर को उत्तरी सीमान्त  भारत तिब्बत सीमा पुलिस  बल के जॉर्ज बैंड ने  रेट्रो फुयजन नाईट में दी रंगारंग प्रस्तुति 30  दिसंबर को  गढ़वाली गीत एवं नृत्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन  31 दिसंबर को  मैजिक शो , डांस ट्रूप एवं डीजे नाईट द्वारा 2018 को कहा अलविदा और  एक दूसरे को गले लगाकर नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *