मानसून की मूसलाधार बारिश अगले दो दिन तक जारी रहेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: मानसून की मूसलाधार बारिश अगले दो दिन तक जारी रहेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घटे में दून सहित प्रदेश के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए शासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 198.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, शहर में बारिश का कहर भी लगातार जारी है। शनिवार सुबह जाखन में नाले के तेज बहाव में 11 वर्षीय बच्चा शुभम बह गया, जिसे काफी दूर जाकर लोगों ने बचाया। घायल बच्चे का श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आगामी दो दिनों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसकी चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
भारी बारिश के कारण कई जगहों पर दुश्वारियां बढ़ी हैं। प्रदेश में शनिवार तक 120 मोटर मार्ग बंद रहीं। इनमें पिथौरागढ़ जिले में 15, पौड़ी में 22, देहरादून जिले में 23 सड़कें बंद हैं। ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के समीप अवरुद्ध है। यमुनोत्री के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखला-कुपड़ा से यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है। बदरीनाथ हाईवे शिवपुर के समीप अवरुद्ध है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के 11वें दल के 43 यात्रियों को मौसम खराब होने के कारण चौकोड़ी में रोका गया है।