उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी की बैठक में संयोजक प्रो. रत्नाकर शेंट्टी ने मीडिया में बयानबाजी को लेकर मीडिया को फटकार लगाई।
D.NEWS DEHRADUN: उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी की बैठक में संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने मीडिया में बयानबाजी को लेकर क्रिकेट संघों को फटकार लगाई। उन्होंने कमेटी में शामिल सभी क्रिकेट संघों से खिलाड़ियों का ब्योरा मागने के साथ ही टीमों के चयन ट्रायल के लिए संभावित स्थानों और तिथियों का विवरण लिया। मंगलवार को होने वाली बैठक में चयन-ट्रायल का मसौदा फाइनल होने की उम्मीद है। सोमवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के लिए पहुंचे प्रो. रत्नाकर शेट्टी व बीसीसीआइ से नामित वित्त अधिकारी रोचित मेहरोत्रा के साथ चार क्रिकेट संघों के नामित सदस्यों व सरकार की ओर से नामित सदस्य पूर्व सासद बलराज पासी के साथ पिछली बैठक के बिंदुओं पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार बैठक में संघों ने प्रदेश की टीमों के चयन को लेकर अपनी योजना बताई। साथ ही, ट्रायल्स किन-किन स्थानों पर हो सकते हैं, इसकी भी योजना सौंपी। साथ ही ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के रहने के लिए होटल व ट्रांसपोर्ट का विवरण मांगा। कमेटी के सदस्य बलराज पासी ने बताया कि जो विवरण मागा गया था, उसे कमेटी के संयोजक को सौंप दिया गया है। मंगलवार को होने वाली बैठक में टीमों के चयन, ट्रायल की तिथियों और स्थानों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में कंसेंसस कमेटी के सदस्य हीरा सिंह बिष्ट, महिम वर्मा, चंद्रकात आर्य, प्रदीप सिंह, संजय गुसाईं, दिव्य नौटियाल शामिल रहे। देहरादून में हो सकते हैं सभी वर्गो के ट्रायल: उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी देहरादून में ही सभी वर्गो के ट्रायल कराने की योजना बना रही है। सीनियर टीम के बोर्ड टूर्नामेंट सितंबर में शुरू होने हैं। लेकिन, अभी सीनियर टीम के लिए ट्रायल की तिथि तक तय नही हो पाई है। दूसरे राज्यों से खेल रहे खिलाड़ियों की वापसी को लेकर भी अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। कम समय को देखते हुए कमेटी देहरादून में ही ट्रायल कराने की योजना बना रही है। आज होने वाली बैठक में ट्रायल की स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।