देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ देहरादून द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रेम चंद अग्रवाल मा० वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार ने नेताजी के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के खून देने के आह्वान पर सभी भारतीयों ने बढ़ चढ़कर देश के लिए योगदान किया। इस अवसर पर देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल ने नेताजी के अनेक प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत कर सभी का ज्ञान वर्धन किया। संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कांबोज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आजाद हिन्द फौज से जुड़े परिवारों में श्रीमती कल्पना बहुगुणा,श्री रघुवीर सिंह तथा वेट लिफ्टर राजू थापा का अभिनंदन किया गया। आयोजन में श्रीमती मनीषा आले, तथा संदीप अग्रवाल ने राष्ट्र भक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में पार्षद राकेश पंडित ने कविता प्रस्तुत की। इं. एम सी गुप्ता ने नेताजी के संघर्ष शील जीवन से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल ने रोचक स्वरुप में किया। समारोह में कोटक बैंक के एरिया हैंड अनिल त्रिपाठी, शोभित अग्रवाल,डा. सूनील अग्रवाल, डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट, विष्णु महावार, नरेन्द्र मलिक, संदीप कांबोज, मेनपाल सैनी,रवि किरण सैनी, देवेंद्र रावत,मनीष पंवार,रविराज, यशपाल आर्य,राजेश पंत, से.तनवीर सिंह, केतन पुरोहित, मोती दीवान, जी निर्मल दीवान, अनिल सेठ,डी के गुप्ता, ईश्वर चंद शर्मा, नमिता गुप्ता,किरन देवी, शालिनी अग्रवाल,आदि अनेक महानुभावों उपस्थित रहे। देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ देहरादून के मुख्य संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया