देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद) देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार के सभी पदाधिकारी ने ज्वालापुर कोतवाल साहब से मिलकर एक तहरीर दी जिसमें लिखा गया है कि हमने 5 मई 2023 को भी एक तहरीर दी थी जिसमें यह कहा था कि मुझे वह मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी का पत्र मेरे घर फेंका गया पत्र में लिखा गया था कि या तो पांच लाख ले ले और एक दुकान ले ले अगर नहीं मानता तो अगर चंदन वाला पीर टूटा या मांस की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हुई तो इंशा अल्लाह हम तुझे सात 8 दिन के अंदर मार देंगे इसकी तहरीर मैंने 5 मई को दे दी थी कल 7 मई को फिर एक पत्र मिला जिसमें लिखा गया था कि हमारी कमेटी में यह निर्णय ले लिया है कि पाहवा तेरे को ओर तेरे लौंडे को जल्द से जल्द मारा जाएगा तू हम लोगों के खिलाफ बोलता है जिस कारण से हम तुझे जीवित नहीं छोड़ेंगे इसकी भी तहरीर हमने आज 8 मई को शाम 6:00 बजे कोतवाल ज्वालापुर को दी उसमें हमने एक नाम भी खोल दिया है और हमने कोतवाली ज्वालापुर को कहा है कि 72 घंटे के अंदर अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार कोतवाली के बाहर धरना देगा और दूसरा मैं यह भी कहना चाहता हूं समाज के सभी लोगों से क्षेत्रवासियों से कि यह जो अतिक्रमण चल रहा है यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की वजह से हो रहा है सभी धर्म के लोगों को जिला प्रशासन का साथ देना चाहिए उनका सहयोग करना चाहिए अतिक्रमण किसी भी धर्म का हो उसको हटाना चाहिए खरबों रुपए की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रखे हैं सभी को हटाना होगा प्रशासन को हटाना होगा देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार इन विषयों को लेकर जिला प्रशासन हरिद्वार के साथ खड़ा है प्रशासन कोई भेदभाव नहीं कर रहा यह कुछ लोगों की अपनी सोच है मंदिर भी टूट रहे हैं हम उस विषय पर कभी नहीं बोले हरिद्वार के अंदर अवैध तरीके से कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे कोतवाली में जाने वाले मेरे साथ मेरे संगठन के पदाधिकारी कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी युवा मोर्चा अध्यक्ष लव चौहान शहर मंत्री अनिल सैनी मुकेश गुप्ता अमरीश गोयल मुकेश जैन राजा सरदार सुनील कुमार पारस चौहान सागर चौहान आदि