देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यू) देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन दिया गया। जैसा कि पहले से ही हमारा कार्यक्रम तय था। कि 8 नवंबर दिन शुक्रवार को सभी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं संख्या में इकट्ठे होकर सेक्टर 2 से ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बराबर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर नमाज अदा होती है। उनकी नमाज से कोई दिक्कत नहीं वहां पर साउंड द्वारा कोई भी कार्यक्रम ना हो क्योंकि वह हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है। साउंड द्वारा आजान ना की जाय जिसके विरोध में हम हनुमान चालीसा का पाठ करने जाने का कार्यक्रम था। लेकिन प्रशासन द्वारा हमको बुलाकर हमारे से बातचीत की गई और हमें आश्वासन दिया गया। कि जल्दी हम लोड स्पीकर हटवा देंगे, क्योंकि हम कोर्ट व प्रशासन का सम्मान करते हैं। जिसके द्वारा यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
और ज्ञापन के माध्यम से हमने अपनी बात रखी की अगर एक महीने के अंदर साउंड नहीं उतरवाया गया तो हम एक महीने बाद वक्फ बोर्ड की जमीन के सामने धरना प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान जी जिला महामंत्री अनिल सैनी जी चरणजीत पाहवा महिला शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर जिला कोषाध्यक्ष सतिंदर यादव जी शहरअध्यक्ष सौरभ चौहान कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष दिवाकर वर्मा जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी बिजेंदर पवार युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्की प्रजापति विनय प्रजापति संचित ग्रोवर आदि उपस्थित हुए।