देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार की बैठक जिला कार्यालय मोहल्ला चौहान में संपन्न हुई

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार की बैठक जिला कार्यालय मोहल्ला चौहान में संपन्न हुई जिसमें मैंने सभी संगठन के पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया और धन्यवाद दिया की सभी के सहयोग से भगवान राम नवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और जिला प्रशासन का और ज्वालापुर कोतवाली का आभार व्यक्त किया और आगे की रणनीति के तहत मैं कहना चाह रहा था कि हमने 1 महीने पहले जिला प्रशासन को माननीय मुख्यमंत्री जी को और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेजा था जिसमें साफ-साफ लिखा था कि हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है हरिद्वार धर्मनगरी में खुलेआम पशु वध किए जाते हैं और मां गंगा में वेस्ट मांस खून जाता है जिससे हमारी मां गंगा का अपमान हो रहा है और श्री राम चौक के आसपास दर्जनों चिकन सेंटर व खुलेआम बार चल रहे हैं भगवान राम जी का अपमान भगवा सरकार में हो रहा है अवैध कटान के साथ साथ गौ हत्या खुलेआम हो रही है मैं पिछले 20 वर्षों से नगर निगम क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों के खिलाफ लड़ता चला आ रहा हूं हमारी किसी भी दुकानदार से या मांस खाने वाले से कोई दिक्कत नहीं ना बेचने वालों से दिक्कत है मेरा तो कहना है हरिद्वार धर्मनगरी है विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है कुंभ क्षेत्र है कावड़ यात्रा हरिद्वार से शुरू होती है अनेकों पर्व हरिद्वार से ही शुरू होते हैं मेरा कहना यह है कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से इनको बाहर किया जाए हम किसी की रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ नहीं करते ना हम किसी को खाने से रोकते है ना पीने से यह सब गोरखधंधे भगवा सरकार के अंदर हो रहे हैं धर्म नगरी का अपमान भगवा सरकार कर रही है राम जी का भी अपमान भगवा सरकार कर रही है मां गंगा का भी अपमान भगवा सरकार कर रही है सन 2010 में जिला अधिकारी महोदय साहब ने आदेश कर दिया था लिखित में कि नगर निगम क्षेत्र से सारी मांस की दुकानें 1 सप्ताह के अंदर सराय शिफ्ट हो गई हैं हमारे नपुंसक विधायकों की वजह से यह नहीं हो पाया यह लोग वोटों के चक्कर में हिंदुओं को गुमराह करते हैं और अंधभक्त धर्म नगरी की मर्यादा को तार-तार होते हुए आंख बंद किए हुए हैं मैंने सन 2018 में भी मांस की दुकानों के खिलाफ आत्मदाह करने की कोशिश की थी जिसमें मैं 65 पर्सेंट जल गया था उस वक्त तो गौ माता या भगवान ने हमें बचा लिया था लेकिन अब मैं जिला प्रशासन वह सरकार को चेतावनी दे रहा हूं 7 अप्रैल 2023 तक अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं चरणजीत पाहवा देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार जिला अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय के बाहर अपने प्राण त्याग दूंगा मैं हरिद्वार की जनता से वह अपने संगठन से जाते हुए एक बात कहना चाहता हूं अगर मैं नहीं रहा तो धर्म नगरी की मर्यादा बनी रहे इसकी लड़ाई जारी रखनी होगी इस धर्म नगरी में जीने से क्या फायदा जो धर्म नगरी का अपमान मेरी आंखों के सामने हो रहा है नशे का कारोबार मांस का कारोबार भगवा सरकार में मुख्यमंत्री जी को शर्म आनी चाहिए और हमारे हरिद्वार के बड़े संगठन के जिलाध्यक्ष 1 महीने में 3 बार मुख्यमंत्री जी के पास जाकर फोटो खिंचवाते हैं और हरिद्वार के विषय में कुछ भी नहीं बोल पाते अपने स्वार्थ के चक्कर में यह लोग महीने में दो बार मिलकर आते हैं और धर्म नगरी के विषय में एक भी शब्द नहीं बोल पाते शर्म आनी चाहिए ऐसे संगठन के जिला अध्यक्ष को मैं एक बार फिर जिला प्रशासन को कहना चाहता हूं कि 7 तारीख के बाद 8 तारीख मेरी होगी मेरा संगठन यह लड़ाई जारी रखेगा सभी भाइयों को जय श्री राम हर हर महादेव इतने वर्षों में अगर मेरी किसी से अगर मेरे से कोई गलती हुई हो तो मैं अपने हिंदू समाज वह हरिद्वार की जनता से माफी मांगता हूं जय श्री राम हर हर महादेव जागो हिंदुओं जागो भगवा सरकार आप के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है RSS मलाई खा रहा है हम अगर मर भी गए तो शेर की मौत जीवन जीने के लिए 100 साल नहीं चाहिए 50 साल ही काफी है मरो तो शेर की तरह हर हर महादेव धर्म नगरी के सम्मान में देवभूमि भैरव सेना संगठन मैदान में मैं चरणजीत पाहवा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *