
देहरादून: इंद्रानगर कालौनी में जनजागरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को कोविड सुरक्षा कित भी वितरित की गयी । देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरी दुनिया को कोविड वैश्विक महामारी ने हिला कर रख दिया है । उन्होंने कहा कि महामारी से हमें भविष्य की तैयारियों के लिए सीखी लेनी चाहिए। गोष्ठी में ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव होने पर लोगों को अलग छोड़ दिया जा रहा था, जबकि उनको ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत थी। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी को चार ऑक्सिमिटर, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए गए ऑर अन्य लोगों को भी कोविड सुरक्षा किट वितरित की गई।