देवलसारी रेंज के अन्तर्गत माध्यमिक उच्च विद्यालय मगंलोडी मे मनाया गया वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह

 

D.NEWS DEHRADUN: देवलसारी रेंज के अन्तर्गत माध्यमिक उच्च विद्यालय मगंलोडी मे वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह (1से 7फरवरी)2019 मनाया गया ,स्कूल के छात्र-छात्रा ओ ने वन अग्नि सुरक्षा के सम्बन्धित जन चेतना रैली का आयोजन किया,समीपस्थ ग्राम पंचायतों में रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य  स्थानीय ग्रामीणों मे वन अग्नि के सम्बन्ध मे जग चेतना जगाना था,ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वन क्षेत्रों मे ग्रीष्म ऋतु मे आग न लगायी जाये और यदि कोई अग्नि दुर्घटना प्रकाश में आती है तो इसकी सूचना शीघ्र समीपस्थ क्षेत्रीय वन चौकी मे दी जानी चाहिए और ग्रामीणों से सहयोग की भी अपील की गयी,वनो से सटे खेतो मे कूड़ा करकट सावधानी से फूकने वावत भी अपील की गयी,तद्पश्चात मगंलोडी स्कूल मे गोष्ठी आयोजित की गयी,जिसमे वक्ताओं ने वनाग्नि से होने वाली समस्त हानियों के सम्वन्ध मे अवगत कराया, गोष्ठी व रैली मे अनूप राणा वन क्षेत्राधिकारी देवलसारी,गुलाब सिंह वन.दरोगा,कुशलान्नद नौटियाल वन दरोगा,अमर सिंह वन दरोगा,सूरेन्द्र गौंड वीट प्रभारी आदि अधिकारी व कर्मचारियों ने वन विभाग की ओर से भाग लिया ,गोष्ठी मे शिक्षक गण व स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *