देश का पहला एचसीआइ टेक्नोलोजी स्टेट डाटा सेंटर देहरादून में खुला

Dehradun

D.NEWS DEHRADUN : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को देश के पहले हाईपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) टेक्नोलॉजी युक्त स्टेट डाटा सेन्टर का उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) द्वारा विकसित यह 3-टीयर राज्य डाटा सेन्टर 100 प्रतिशत सॉफ्टवेयर आधारित एचसीआई तकनीक युक्त देश का पहला डाटा सेन्टर है।

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने राज्य में स्टेट डाटा सेन्टर को निश्चित समयसीमा से पूर्व कुशलतापूर्वक स्थापित करने के लिए आईटीडीए की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी परियोजनाओं को निश्चित समयसीमा के भीतर आरम्भ व समाप्त करना आवश्यक है। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि हर विभाग के बजट का एक निश्चित भाग आईटी व तकनीकी विकास पर लगे।

सीएम ने कहा कि राज्य को स्टेट डाटा सेन्टर की बहुत समय से प्रतीक्षा थी और यह सेन्टर अत्याधुनिक व हरित तकनीक पर आधारित है। इस डाटा सेन्टर को जल्द ही सौर उर्जा से जोड़े जाने की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही सभी सरकारी भवनों में सौर उर्जा के उपयोग पर कार्य करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अत्याधुनिक स्टेट डाटा सेन्टर की स्थापना से सरकार के सभी विभागों की जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी तथा हमारे कार्यो में गति तेज होने के साथ ही ऊर्जा की बचत भी होगी।

यह सेंटर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को सभी प्रकार की सुरक्षित, विश्वसनीय, कुशल व हर समय उपलब्ध रहने वाली डिजिटल सेवाएं प्रदान करेगा। उत्तराखण्ड स्टेट डाटा सेन्टर को बिजली के उपयोग को कम करने व बिजली दक्षता बढ़ाने हेतु ग्रीन कांसेप्ट पर विकसित किया गया हैं। यह विभिन्न विभागों के लिए एक साझा डाटा सेन्टर है जिसके माध्यम से विभाग अपनी आईटी जरूरतें सामान्य निजी क्लाउड पर पूरी कर सकते है। आधुनिक बायोमेट्रिक प्रणाली एवं 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी स्टेट डाटा सेन्टर को और अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *