अतिक्रमण हटाने जाने से नाराज ब्रह्मावाला खाला के लोगों ने भाजपा विधायक गणेश जोशी का घेराव किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उजाड़ने का आरोप लगाया। बाद में विधायक जोशी के समझाने पर लोग शांत हुए।
बृहस्पतिवार को ब्रह्मावाला खाला में करीब पांच सौ लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने अतिक्रमण की आड़ में सरकार पर खुद को उजाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी वहां पहुंचे। लोगों ने विधायक का भी घेराव किया और अपना विरोध जताया। विधायक जोशी ने लोगों को कहा कि सरकार किसी को भी उजड़ने नहीं देगी। वह व्यक्तिगत रूप से लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विधायक जोशी के समझाने पर स्थानीय लोग शांत हो गए। उन्होंने कहा कि विधायक के आश्वासन के बावजूद अगर उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई की गई तो वह विरोध जताएंगे।
वहीं, सहस्त्रधारा रोड पर भी अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद रायपुर विधायक उमेश शर्मा आईटी पार्क के पास क्षेत्र में पहुंचे। यहां टीम ने पंचायत की पांच दुकानों को अतिक्रमण में चिह्नित कर लिया। इस पर विधायक शर्मा ने कहा कि पंचायत की दुकानें एसडीएम के अनुमोदन के बाद आवंटित की गई। पंचायत आज भी सभी दुकानों का किराया वसूल रही है। ऐसे में वह दुकानें अतिक्रमण की श्रेणी में कैसे आ सकती है। इसके बाद शाम को वह ईसी रोड पहुंचे, जहां उन्होंने टास्क फोर्स प्रभारी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत की।
अफवाहों पर ध्यान न दें
मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि धैर्य बनाए रखें और सरकार पर विश्वास करें। इन दिनों कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर बिल्कुल ध्यान न दे। सरकार मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश ला रही है। नेहरू कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी कंपाउंडिंग की व्यवस्था होगी।
– उमेश शर्मा, विधायक, रायपुर
सड़क से ट्रांसफार्मर, पोल भी हटाएं
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सड़कों से ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अतिक्रमण की परिधि में आ रहे ट्रांसफार्मर व पोल के साथ ही बिजली लाइन, एचटी व एलटी लाइनों को हटाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी लाल निशान लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाना है। उन्होंने विभिन्न विभागों को सड़कों के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सुंदरीकरण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। लोनिवि अधिकारियों को उन्होंने सड़के के समतलीकरण कार्य तेज करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर आयुक्त को उन्होंने ध्वस्त किए गए भवनों, बाउंड्रीवाल का मलवा सड़कों से हटाने के काम में तेजी लाने को कहा।