देहरादून, ( देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कपड़ा क़मेटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी होटल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर खाजन दास विधायक राजपुर रोड उपस्थित रहे। सभा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसकी शुरूआत गणेश स्तुति से हुई, जिसमें प्रतिभाग करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया, सभा में सहभोज का भी व्यवस्था गई थी।
सभा में उपस्थित कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन प्रधान, गजेंद्र वास्सन मंत्री, अंशुमान गुप्ता कोषाध्यक्ष, ई.डी. सिंह , आलोक गुप्ता, विजय खण्डेलवाल, इंदेर भाटिया, जितेंद्र अरोरा, रवि निज़ोन, प्रवीण जैन, इत्यादि उपस्थित रहे।