D.NEWS DEHRADUN : नकरौंदा बूथ से मतपत्र लूट लिए गए। पुलिस के मुताबिक लूटे गए बैलेट पेपर खाली थे। ये वोट डालने पर पीठासीन अधिकारी के पास बच गए थे। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ डोईवाला थाने में देर रात नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्रावाला चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि मतपत्र लूट ले जाने को लेकर बूथ के पीठासीन अधिकारी हर्षदेव ने तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शाम करीब पांच बजे मतदान प्रक्रिया समाप्ति की ओर थी। इस दौरान नकरौंदा के कुंवर और दीपक बूथ के अंदर घुस आए। जबकि दोनों पहले ही अपना वोट डाल चुके थे। आरोप लगाया कि दोनों ने पीठासीन अधिकारी के पास रखी ब्लैंक मतपत्र की एक गड्डी उठा ली। पीठासीन अधिकारी के मुताबिक उन्होंने वह वापस मांगी तो आरोपी वहां धक्कामुक्की करते हुए भाग गए। हालांकि पीठासीन अधिकारी ने दोनों आरोपियों से इस दौरान 50 की गड्डी से खींचातान में 16 मतपत्र वापस ले लिए। जबकि शेष 34 मतपत्र आरोपी अपने साथ लेकर फरार हो गए। एसआई बृजपाल सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सोमवार को पीठासीन अधिकारी से जानकारी लेकर जांच को आगे बढ़ाएगी।