लार्वानाशक का किया छिड़काव, बुखार के मरीजों को वितरित की गई दवा
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम महाअभियान पूर्व की भांति संचालित किया गया। महाअभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साईट को चिन्हित किया तथा लार्वा साईट को नष्ट किया। वृहद संभावित लार्वा साईट में लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया।
यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केदिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया।
अभियान के दौरान जनपद में आशा कार्यकत्रियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बाल स्वस्थ कार्यक्रम की टीमों, डेंगू वोलेंटियर द्वारा 25148 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा घरों व आसपास 5133 लार्वा साईट को नष्ट किया गया व लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया। 150 लोगों को बुखार की दवा भी वितरित को गई।