D.NEWS DEHRADUN : दिनाँक 4 नंवबर 2018 को उप निरीक्षक श्रीमती किरण असवाल तैनात डायल 112 एस0सी0आर0 सी0 देहरादून उत्तराखंड द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित शिकायत की, कि डायल 112 serc कंट्रोल रूम, में कार्यरत महिला आरक्षियों को दिनाँक 26 अक्टूबर 2018 को मोबाइल से बिभिन्न समय पर डायल 112 नम्बर पर अश्लील व आपत्तिजनक बातें कर लगातार फोन कॉल किये जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरुध अंतर्गत धारा 354a ipc में अभियोग।पंजीकृत किया गया तथा इसके संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को अवगत कराया गया, जिस पर उक्त मामले को महोदया द्वारा महिलाओ के प्रति अति गंभीर प्रकरण मानते हुए उक्त अभियोग की सफ़ल विवेचना करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, चुकी उक्त मामले में अभियुक्त को जानकारी होने के बाद भी महिला पुलिस कर्मियों के साथ लगातार अश्लील व आपत्तिजनक बातें की जा रही थी, जिसका पकड़ा जाना अति आवश्यक था, उक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व co सिटी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पर एक टीम का गठन किया गया, उक्त कॉलर द्वारा किये जा रहे मोबाइल नम्बरो का परीक्षण किया गया तो उक्त सभी नम्बर फर्जी id पर होना पाया गया, तथा इन नम्बर्स की लोकेशन बाजपुर उधम सिंह नगर में होना पाया गया, जिस पर टीम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु बाजपुर रवाना की गई, तमाम पुलिस टेक्टिक्स व मुखविर की सूचना के आधार पर कल दिनाँक 13 फरवरी को उक्त कॉल करने वाले अभियुक्त जितेंद्र को बाजपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। अभियुक्त को आज मान0 न्यायालय पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
जितेंद्र पुत्र महेश नि0 लखनपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर( उत्तराखंड)
*बरामदगी का विवरण*
एक मोबाइल फ़ोन, दो सिम कार्ड जिनसे डायल 112 पर कॉल किया जाता था।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया कि यह कक्षा 5 पढ़ा लिखा है, मजदूरी का काम करता हैं, वर्ष 2016 में इसकी शादी हुई थी, 5 – 6 दिन बाद ही इसकी पत्नी इसको छोड़ कर चली गयी थी, तब से ये अकेला रहता है, इसकी पत्नी इसके साथ नही रहना चाहती थी, तो यह डायल 112 पर फ़ोन लगाकर लड़कियों से अश्लील व आपत्तिजनक बातें कर अपना मन बहलाता था, इसको ऐसा करना अच्छा लगता था, यह नही जानता था कि यह कॉल देहरादून डायल 112 में लग रही है। पत्नी के वियोग में ऐसी हरकतें करने लगा। अभियुक्त के संबंध में इसके परिजनों से भी जानकारी की जा रही है। अन्य प्राप्त तथ्यों का परीक्षण / विश्लेषण कर उनको भी विवेचना में सम्मिलित किया जाएगा।
*पुलिस टीम*
उप निरीक्षक सरिता बिष्ट
कानि0 प्रवेन्द्र कुमार
कानि0 प्रमोद sog
*नोट-अभियुक्त के आपराधिक व अन्य गतिविधियो के संबंध में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।*