D.NEWS DEHRADUN: के एक नामी बिल्डर के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह दस बजे इनकम टैक्स की दो टीमों ने स्वास्तिक रियलटर्स एंड प्रमोटर्स के ऑफिस पर रेड डाली।
यह ऑफिस चकराता रोड पर कमला नगर में है। बता दें कि इस कंपनी का कारोबार देहरादून और मुंबई दो जगह पर है।