D.NEWS DEHRADUN : दून में राजपुर रोड स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े लूट हो गई। चार हथियारबंद बदमाश दो घंटे तक ब्रांच में आतंक मचाकर फरार हो गए। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान की कोशिश करती रही। लेकिन, उसे कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस के अनुसार, सभी बदमाशों के पास एक-एक रिवॉल्वर थी। राजपुर रोड पर मीडो प्लाजा स्थित प्रथम तल पर आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी का दफ्तर है। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे चार हथियारबंद बदमाश इस ब्रांच में घुसे। उन्होंने अंदर घुसते ही सभी कर्मचारी और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद शाखा प्रबंधक को डरा-धमकाकर दो घंटे तक लॉकर खुलवाने की कोशिश करते रहे। तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाश लॉकर खोलने में कामयाब नहीं हुए तो ब्रांच में मिली सोने की चेन और 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इससे पहले बदमाशों ने दस कर्मचारियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था। बाद में किसी तरह ताला तोड़कर कर्मचारी बाहर निकले तो उन्होंने पहले अपने अफसरों को और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। एसओजी ने भी आसपास के सीसीटीसी फुटेज खंगाले। एसएसपी कुकरेती ने बताया कि शाखा प्रबंधक फिरदौस की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांच टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।