देहरादून शहर का रिपोर्ट कार्ड

देहरादून

हिमालय और शिवालिक पर्वत की गोद में बसा देहरादून आपको खूबसूरत नजारों के दर्शन कराता है। इसका ऐसा आकर्षण है कि अगर एक बार यहां आए जो ये आपके जेहन में एक खुशनुमा याद के रूप में बस जाता है। देहरादून जहां एक तरफ आधुनिकता की चादर ओढ़े हुए है वहीं विरासत को भी पूरी शान के साथ संजोये हुए है। यह जगह पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यह जगह स्कूली शिक्षा के लिए विख्यात है। यहां पर कई मशहूर बोर्डिंग स्कूल हैं, जिसमें कई नामी-गिरामी हस्तियां पढ़ी हैं। इसका इतिहास काफी प्राचीन है। यहां से महज 56 किलोमीटर दूर पर कालसी नाम की जगह है, जहां तीसरी सदी के शिलालेख मिले हैं।

  • जनसंख्या1696694
  • क्षेत्रफल3088 वर्ग किलोमीटर
  • पुलिस स्टेशन20
  • साक्षरता84.25%

 

देहरादून शहर का रिपोर्ट कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *