
देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शिवसेना महानगर सचिव मनजीत कुमार ने संगठन को त्यागने का निर्णय लिया इस दौरान मनजीत कुमार ने कहा कि मुझे पार्टी के किसी पदाधिकारी तथा के कार्यकर्ता कोई शिकायत नहीं मैं अपने निजी कारणों से संगठन का त्याग कर रहा हूं इस दौरान माननीय श्री प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार जी से जो मेरे परिवारिक संबंध में वह जारी रहेंगे तथा मेरे कार्यकाल के अंदर शिवसेना परिवार के साथियों से वह पदाधिकारियों से प्रेम प्राप्त हुआ उसके लिए मैं शिवसेना परिवार का आभारी व शुक्रगुजार हूं