D.NEWS DEHRADUN : उड़ान योजना की शुरुआत अब सात के बजाय आठ अक्तूबर को होगी। हालांकि अभी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सेवा की अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड की पहली सस्ती हवाई सेवा देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच प्रस्तावित है। इस रूट पर हैरिटेज एविएशन नौ सीटर विमान के जरिए अपनी सेवाएं देगा। इसमें एक तरफ का किराया 1570 रुपये तय किया गया है। पहले सेवा सात अक्तूबर को शुरू होनी थी। अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि अब उड़ान सेवा आठ को शुरू हो पाएगी। अपर सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र को भेज दी है।
तैयारी
Post Views: 454