Breaking News

देहरादून से हैदराबाद जाना हुआ आसान, इंडिगो ने शुरू की हवाई सेवा

देहरादून से हैदराबाद जाना हुआ आसान, इंडिगो ने शुरू की हवाई सेवा

इंडिगो एयरलाइंस ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद से देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू की। इससे यात्रियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी।

D.NEWS DEHRADUN : डोईवाला,  इंडिगो एयरलाइंस ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद से देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू की। इंडिगो का विमान शाम चार बजे हैदराबाद से 147 यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। वहीं शाम साढ़े चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 159 यात्रियों को लेकर विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक जगप्रीत ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इस सेवा के शुरू होने से हैदराबाद आने जाने वालों को सुविधा होगी जिससे उत्तराखंड का पर्यटन और तीर्थटन बढ़ेगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की इस नई फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून से हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, लखनऊ आदि के लिए सीधी फ्लाइटें प्रतिदिन उड़ान भर रही हैं। इससे पूर्व इंडिगो के प्रबंधक जगप्रीत ने केक काटकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर विमानपत्तन जौलीग्रांट के वरिष्ठ परिचालन सुमित सक्सेना व इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी सहित एयरपोर्ट स्टॉफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *