D.NEWS DEHRADUN: देहरादून वन प्रभाग की थानो रेंज में 16 सितंबर को हुए हाथी के शिकार और दांतों की तस्करी के मामले में कर्मचारी नेता फारेस्टर और दो फारेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में वन विभाग ने दो गुर्जरों को गिरफ्तार कर काटे गए दोनों दांत बरामद कर लिए थे। पूछताछ में पता चला था कि चौकी के पास ही सुबह करीब 11 बजे उन्होनें हाथी के दांत काटे और उन्हें वहां से लच्छीवाला तक ले गए। जांच में पता चला कि एक महिला ने सुबह दस बजे हाथी का शव देखा था और उस पर दांत भी मौजूद थे। लेकिन घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर विदहालना चौकी में उस वक्त फारेस्ट गार्ड गार्ड प्रीतम मौजूद नहीं था। ना ही बीट अधिकारी फारेस्ट गार्ड भगतराम की वहां मौजूदगी थी। फारेस्टर ऋषिराम पैन्यूली को भी घटना की जानकारी काफी देर से लगी। दिन दहाड़े हाथी की मौत और दांत निकाले जाने के मामले में सहायक वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री फारेस्टर ऋषिराम पैन्यूली, फारेस्टर प्रीतम और भगतराम को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे।
जिसमें उनके जवाब संतोषजनक शुक्रवार को वन संरक्षक राहुल ने फारेस्ट गार्ड और प्रभारी डीएफओ धर्मसिंह मीणा ने दोनों फारेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया। डीएफओ मीणा ने तीनों के संस्पेंशन की पुष्टि की है।