D.NEWS DEHRADUN : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन्स के आह्वान पर ट्रेड यूनियनों की दो दिनी हड़ताल शुरू हो गई। पहले दिन राज्य में हड़ताल के दौरान बैंकों में जहां कामकाज पूरी तरह से ठप रहा, वहीं आयकर सहित विभिन्न केंद्रीय संस्थानों और अन्य विभागों में हड़ताल का मिला जुला असर रहा। दून में उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स समन्वय समिति के बैनर तले ट्रेड यूनियनों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर रैली निकाली और सभा कर अपना विरोध दर्ज किया।
न्यूनतम मेहनताना 18 हजार मासिक करने, नई पेंशन योजना को समाप्त किए जाने, रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने सहित विभिन्न मांगों और केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने आठ और नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल को सीटू, एटक, इंटक, बैंक इंप्लाइज यूनियन, आंगनबाडी, आशा वर्कर्स सहित विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने अपना समर्थन दिया है। प्रथम दिन में हड़ताल का राज्य में मिला जुला असर रहा।
Post Views:
435