देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) धर्मपुर नगर मंडल में मोदी जी मन की बात का कार्यक्रम ट्रैवल पैरडायस ऑनलाइन प्राइवट लिमिटेड में विकास कुमार मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (रविवार को) अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 87वां एपिसोड था। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्त्री शिक्षा, जल संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले हफ्ते 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट (निर्यात) का टारर्गेट हासिल किया है। पीएम ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं। जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प सिद्ध भी होते
पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की एक खूबसूरती ये भी है कि मुझे आपके संदेश और सुझाव बहुत सी भाषाओं, बहुत सी बोलियों में मिलते हैं. भारत की संस्कृति, हमारी भाषाओं, हमारी बोलियां, हमारे रहन-सहन, खान-पान का विस्तार, ये सारी विविधताएं हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं। जिसमें सुशील गुप्ता संदीप मुखर्जी सुभाष बलियान दिनेश सती राजीव गुप्ता मनोज धीमान सनी अग्रवाल राघव गोयल राजीव उनियल महेश्वर बहुगुणा पीयूष मल्होत्रा खेमसिंह रमेश गॉड मुकेश राजदीव अरोरा आदि उपस्थित थे।