धारचूला के गांव गलाती के प्रधान पर फर्जी तरीके से चुनाव जीतने के लगाए आरोप


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पिथौरागढ़, धारचूला के गाँव गलाती के प्रधान पर गांव के ही कुछ निवासियों ने फर्जी तरीके से शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर ग्राम प्रधान के चुनाव जीतने के आरोप लगाये है। यह आरोप तथ्य के साथ लगाये है। इन आरोपों की जानकारी प्रेसवार्ता कर दी गयी। जिसमे बताया गया है कि वर्ष 2019 में गांव के ही एक व्यक्ति पुष्कर वर्मा दुवारा हस्तलिखति एक शिकायती पत्र मेरे नाम से लिखकर मुख्य निर्वाचन देहरादून को भेजा गया था। उसके उपरान्त वर्ष 2022 एक पत्र उप जिला अधिकारी धारचूला को जांच के लिए दिया। इसी के साथ वर्ष 2022 में ही एक पत्र धारचूला के खंड शिक्षा अधिकारी को भी जांच के लिए दिया गया। और वर्ष 2022 ही एक पत्र जिला अधिकारी धारचूला को भी दिया गया। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गयी थी। जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया की वर्ष 2023 में अंतिम शिकायती पत्र जिला अधिकारी धारचूला व मुख्य पुलिस अधीक्षक धारचूला एवं निदेशालय पंचायती राज देहरादून को दिया गया। जिसमे मांग की गयी है की एक सप्ताह के अंदर ग्राम प्रधान को फर्जी साबित करने वाले संपूर्ण सबूतों सहित पत्र दिया गया है। जिसमे न्याय दिलाने तथा दोषियों सजा देने की बात कही गयी थी। अन्यथा विवश हो कर सीएम कार्यलय के बहार धरना देना होगा।
प्रेसवार्ता में यह भी बताया की इस मामले को लेकर मुझे व मेरे परिवार को तथा मेरे करीबियों को उनसे जान माल का खतरा पहुंचने की संभावनाएं लगातार बनी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *